Site icon Ghamasan News

Morena: कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ ने कहा- बहनें कांग्रेस को वोट दें और अगले महीने से 1500 पर्स में रखें

Morena: कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ ने कहा- बहनें कांग्रेस को वोट दें और अगले महीने से 1500 पर्स में रखें

Morena: मुरैना के जीवाजीगंज में कांग्रेस के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ के बेटे व सांसद नकुल नाथ ने जमकर भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘चुनाव से पहले ही भाजपा को लाडली बहनें याद क्यों आई, 18 साल में यह बहनें याद क्यों नहीं आई। इस महीने भाजपा की ओर से महिलाओं को 1250 रुपए मिले होंगे, मैं कहता हूं कि इन्हें पर्स में रखिए और कांग्रेस को वोट दीजिए क्योंकि कांग्रेस की सरकार आएगी तो हर महीने लाडली बहनों को 1500 रुपए दिए जाएंगे।’

इतना ही नहीं नकुल नाथ ने यह भी कहा, कि ‘अगले महीने से सबको 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलने जा रहा है। हमारी सरकार बनते ही पेंशन की राशि 1200 रुपए महीने हो जाएगी। यहां तक की किसानों का कर्ज भी माफ होगा। उन्होंने आगे कहा कांग्रेस वचन निभाती है भाजपा की तरह झूठे वादे और घोषणा नहीं करती।’

मुरैना व प्रदेश की स्थिति के बारे में बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश बेरोजगारी में नंबर वन है, महिला के साथ हो रहे अत्याचारों में नंबर वन है, आदिवासियों पर अत्याचार में नंबर वन है, किसानों की आत्महत्या की बात करें तो हमारा मध्य प्रदेश किसानों की आत्महत्या में भी नंबर वन है, क्या हमें ऐसा ही प्रदेश आगे ले जाना चाहिए?

Exit mobile version