Site icon Ghamasan News

अपने बयान से पलटे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, कहा – शंकर लालवानी अभी भी टिकट की…

अपने बयान से पलटे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, कहा - शंकर लालवानी अभी भी टिकट की...

Kailash Vijayvargiya News : अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाले कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इन दिनों इंदौर सांसद शंकर लालवानी को लेकर दिए बयान के चलते काफी सुर्ख़ियों में बने हुए है.

बता दें कि, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर सीट को लेकर दिए गए अपने ही बयान से अब पलट गए. दरअसल, मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इंदौर का टिकट अभी फाइनल नहीं हुआ है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि, शंकर लालवानी अभी भी टिकट की दौड़ में हैं.

उन्होंने आगे यह भी कहा कि हंसी मजाक में कहा था कि शंकर का टिकट कटा. शंकर ललवानी अभी भी टिकट की दौड़ में हैं. जानकारी के लिए बता दें कि, लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करदी है, जिसमे मध्यप्रदेश के 24 उम्मीदवार शामिल है.


फ़िलहाल 5 सीट होल्ड पर है, जिसमे इंदौर सीट भी है. ऐसे में बुधवार को इंदौर सीट को लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान ने खूब सुर्खियां बंटोरी. लेकिन उन्होंने अब अपना बयान बदल दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा था कि,इस बार किसी महिला नेत्री को ही इंदौर का सांसद बनाया जा सकता है.

उन्होंने यह भी कहा ”मुझे तो उड़ते-उड़ते खबर मिली कि शंकर जी (मौजूदा सांसद शंकर लालवानी) का टिकट इसलिए कटा है कि यहां से सिर्फ महिला को टिकट देना है. ऐसी उड़ते उड़ते खबर मिली है कि किसी महिला को चुनाव लड़वाया जा सकता है.”

Exit mobile version