Site icon Ghamasan News

MP में बोली मायावती, कहा – स्वार्थी और बिकाऊ लोगों ने BJP-Congress का पूरा किया मकसद

MP में बोली मायावती, कहा - स्वार्थी और बिकाऊ लोगों ने BJP-Congress का पूरा किया मकसद

मुरैना : लोकसभा चुनाव को लेकर आज बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मुरैना में चुनावी सभा में संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में चार बार बीएसपी के नेतृत्व में सरकार बनी।

जब चौथी बार अकेले बलबूते हमारी सरकारी बनी, तब कांग्रेस, बीजेपी और दूसरी जातिवादी पार्टियों ने एक होकर बीएसपी को कमजोर करने के लिए रास्ता निकाला। इन्होंने स्वार्थी और बिकाऊ किस्म के लोगों को तोड़ा। इन्हें आगे कर छोटे संगठन बनवा दिए और बीएसपी के मुकाबले में ले आए।

मायावती ने कहा कि ग्वालियर में भी एक-दो ऐसे स्वार्थी-बिकाऊ लोग हैं, जिहोंने कांग्रेस और बीजेपी का मकसद पूरा किया।जब लगा कि बीएसपी कमजोर हो गई, तब कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी का दामन थाम लिया। ये बात बाबा साहेब की करते हैं, काम गांधीजी का करते हैं।

इनसे सावधान रहना है। उन्होंने कहा ये बीमारी उत्तर प्रदेश में भी है। जहां बीएसपी मजबूत है। वहां विरोधी पार्टियां इस तरह का षड्यंत्र रच रही हैं।

Exit mobile version