Site icon Ghamasan News

खंडवा में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो पिकअप और ट्रक की टक्कर, 10 से ज्यादा श्रद्धालु घायल

खंडवा में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो पिकअप और ट्रक की टक्कर, 10 से ज्यादा श्रद्धालु घायल

खंडवा, मध्यप्रदेश: खंडवा में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। मंगलवार सुबह को खंडवा जिले में श्रद्धालु सिवनी मालवा जिले से खंडवा में दादाजी धूनीवाले महाराज के दर्शन करने आ रहे थे। जहां बोलेरो पिकअप और एक ट्रक के बीच हुई टक्कर में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना हरसूद रोड पर रुधि टोल नाके के पास हुई।

बता दे कि, मौके पर हादसे की सूचना मिलते ही 108 की 4 एंबुलेंसें मौके पर पहुंचीं और घायलों को त्वरित अस्पताल पहुंचाया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि हरसूद की ओर से आ रही पिकअप, ट्रक में घुस गई।

एंबुलेंस पायलट मुकेश पगारे के अनुसार,10 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिन्में कुछ के हाथ-पैर में फ्रैक्चर हो गए हैं। एक महिला के कान अलग हो गए हैं।
ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया, घटना की जांच जारी। यह हादसा हरसूद रोड के पास गिट्टी खदान चढ़ाई उतरने की जगह पर हुआ है, और जिला अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है।

दरअसल एंबुलेंस पायलट व ईएमटी मुकेश पायलट, सिक्रम बोस, समीर खान, योगेश झा, शिवम पटेल, धीरज, गंगा प्रसाद, राजेश बागरी आदि ने मदद की। घायलों को खंडवा जिला अस्पताल लाया गया। कुछ को इंदौर रेफर किया गया है।

Exit mobile version