Site icon Ghamasan News

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से युवक की मौके पर ही मौत

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से युवक की मौके पर ही मौत

Gwalior News: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है, जिसके माध्यम से भारतीय जनता पार्टी अपने विकास कार्यों और महत्वपूर्ण योजनाओं को जनता के बीच बताने के साथ ही जीत का आशीर्वाद भी लेते हुए नजर आ रही हैं। बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में कई दिग्गज नेता शामिल हैं।

बता दें कि जन आशीर्वाद यात्रा को प्रदेश की सभी विधानसभाओं में निकल जाएगा। ऐसे में मंगलवार को देर रात तकरीबन 8:00 बजे के लगभग जन आशीर्वाद यात्रा ग्वालियर शहर में पहुंची। इस दौरान एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें करंट लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार जब यात्रा शहर की हॉस्पिटल रोड से गुजर रही थी।

उसी समय एक युवा के एमके प्लाजा के पास बिजली के खंभे पर लगे होर्डिग को निकल रहा था। इस दौरान ही युवक को करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। करंट का झटका इतना तेज था कि खंभे से चिंगारी भी निकलने लगी और करंट लगने के बाद युवक जमीन पर गिर गया। हालांकि उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।

लेकिन जहां डॉक्टर ने उसे अमृत घोषित कर दिया। बता दें कि जन आशीर्वाद यात्रा में पुलिस में मौके पर मौजूद थी। मृतक का नाम गजेंद्र रजक उर्फ बिट्टू बताया जा रहा है। मृतक सागर जिले का रहने वाला है और भोपाल की एक कंपनी के लिए जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान होर्डिंग लगाने का और निकालने का कार्य करता था।

Exit mobile version