Site icon Ghamasan News

मध्यप्रदेश: नगरीय निकाय के बाद होंगे पंचायत चुनाव, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दिए दिशा निर्देश

मध्यप्रदेश: नगरीय निकाय के बाद होंगे पंचायत चुनाव, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दिए दिशा निर्देश

कोरोना की वजह से प्रदेश में चुनाव लगातार टल रहे थे, लेकिन अब प्रदेश में चुनाव करवाने की तैयारी शुरू कर दी है। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले नगरी निकाय के चुनाव होंगे। वहीं प्रभावी वेक्सिनेशन के बाद नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराना संभव होगा। वहीं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर हलचल काफी तेज हो गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त बी पी सिंह ने नगरी निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक ली। उन्होंने समय सीमा के अंदर निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।

वहीं प्रदेश में 347 नगरी निकाय में चुनाव होंगे। अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुने महापौर जाएंगे और जल्द फैसले के आसार भी होंगे। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक मे निर्णय लिया गया कि दो चरणो मे निकाय और तीन चरणो मे पंचायत चुनाव होगे। वहीं मध्यप्रदेश में नगर निकाय के चुनाव दो चरणों मे होंगे। 407 में से 347 पर चुनाव होंगे और पहले चरण में 155 निकाय पर मतदान होगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 3 मार्च 21 को हो चुका हैं।

Exit mobile version