Site icon Ghamasan News

शिवाजी महाराज की जयंती पर मध्य प्रदेश सरकार की विशेष घोषणा, टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘छावा’

शिवाजी महाराज की जयंती पर मध्य प्रदेश सरकार की विशेष घोषणा, टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘छावा’

विक्की कौशल और अक्षय खन्ना अभिनीत फिल्म ‘छावा’ को मध्य प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस निर्णय की घोषणा की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर उनके पुत्र संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित हिंदी फिल्म ‘छावा’ को प्रदेश में टैक्स फ्री किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जबलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान इस फैसले की घोषणा की। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी ने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपार यातनाएं सहते हुए अपने प्राण अर्पित किए। अब उनके जीवन पर आधारित फिल्म ‘छावा’ बनी है, जो प्रदेश में प्रदर्शित हो रही है। ऐसी प्रेरणादायक फिल्म पर कर लगाने का कोई औचित्य नहीं है, इसलिए मैं ‘छावा’ को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं।

 

Exit mobile version