Site icon Ghamasan News

MP: अब घर से वोट डाल सकेगें वृद्ध व दिव्यांग, इस दिन आएगी फाइनल वोटर लिस्ट

MP: अब घर से वोट डाल सकेगें वृद्ध व दिव्यांग, इस दिन आएगी फाइनल वोटर लिस्ट

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार सीनियर सिटीजन व दिव्यांगों को घर से वोटिंग करने की सुविधा मिलेगी। इस बार लगभग 5 हजार पोलिंग बूथ की व्यवस्थाएं महिलाएं संभालेंगे और 50 प्रतिशत से ज्यादा पोलिंग बूथ पर वेब कास्टिंग की जाएगी। अगर ऐप से बूथ पर होने वाले कुछ गड़बड़ियां होगी तो उसकी शिकायत भी की जा सकेगी। 4 अक्टूबर को फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी और 11 सितंबर तक नाम जुड़वाए जा सकते हैं। इस बात की जानकारी आज चुनाव आयोग ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित पत्र वार्ता में दी है।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि प्रदेश की 230 विधानसभा क्षेत्र में असिस्टेंट इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिस युवाओं के लिए नियुक्त किए गए हैं। आगे उन्होंने बताया कि जो कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में लगेंगे वह घर जाकर वोट नहीं कर पाएंगे, उन्हें केंद्र पर ही वोट करना होगा। चुनाव आयुक्त ने यह भी कहा कि इस बार महिलाओं पर खास ध्यान दिया गया है। इसलिए महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए 5 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ पर महिला ही रहेगी।

चुनाव आयोग ने आगे बताया कि सीनियर सिटीजन को घर से वोट देने की सुविधा मिलेगी। जिसके लिए नामांकन के 5 दिन में फॉर्म 12 डी भरेंगे तो वोटिंग करने दिया जाएगा। वोटिंग करने के लिए वृद्धजन व दिव्यांगों को समक्ष ऐप पर बुकिंग करना होगा। निष्पक्षता का ध्यान रखते हुए उसमे वीडियोग्राफी भी चालू रहेगी।

Exit mobile version