Site icon Ghamasan News

मप्र सीएम शिवराज सिंह ने धनतेरस पर खरीदा चांदी का सिक्का, जनता के साथ साझा की खुशी

मप्र सीएम शिवराज सिंह ने धनतेरस पर खरीदा चांदी का सिक्का, जनता के साथ साझा की खुशी

भोपाल, 11 नवंबर 2023: देशभर में दीपावली के पर्व का आनंद लिया जा रहा है, और कल धनतेरस के अवसर पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने खुशी के मौके पर चांदी का सिक्का खरीदा। यह खबर बाजारों में रौनक बढ़ा रही है और लोग खरीदारी के लिए उत्सुक हैं।

धनतेरस पर सीएम ने खरीदा चांदी का सिक्का
राजधानी भोपाल में मप्र सीएम ने धनतेरस के अवसर पर चांदी का सिक्का खरीदा। इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह ने अपनी जनसभा के बाद साथी साथियों के साथ भोपाल के सराफा बाजार में धनतेरस की खरीदी की।

राजनीतिक पहलुओं पर चर्चा: इस मौके पर वह ने सांप्रदायिक सहयोग योजनाओं की बड़ी संख्या में उम्मीद की। उन्होंने बताया कि सीएम योजना के तहत कई बहनों ने नए उद्यमों में कदम बढ़ाया है, जैसे कि चाय की दुकान खोलना और मोबाइल खरीदना।

धनतेरस की शुभकामनाएं
धनतेरस के अवसर पर सीएम ने सभी को शुभकामनाएं दी और यह साझा किया कि इस बार उन्होंने अपनी बहनों के साथ मिलकर खरीदी की है। उन्होंने कहा कि इस दिन के महत्व को महसूस करके उन्हें अत्यंत संतोष हुआ। उन्होंने बताया की हर महीने 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में पैसा आता था। लेकिन इस बार 10 तारीख को धनतेरस थी इसलिए 7 को ही सबके खाते में पैसा भेज दिया गया।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि- ‘कोई चीज खरीदनी होती थी तो पैसे न होने की वजह से मेरी बहने तरस जाती थी। ये दर्द मैं समझ रहा था। लेकिन मेरे दिमाग में यह बात खटकती रही कि, एक ऐसी योजना होनी चाहिए कि, मेरी बहनों का खुद का खाता हो और उसमें अपने पैसे भी हो।’

Exit mobile version