Site icon Ghamasan News

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: आज गौतम पटेल कमलनाथ की उपस्थिति में ग्रहण करेंगे कांग्रेस की सदस्यता

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: आज गौतम पटेल कमलनाथ की उपस्थिति में ग्रहण करेंगे कांग्रेस की सदस्यता

भोपाल, 16 अक्टूबर 2023: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां तेज़ी से बढ़ रही हैं, और निर्वाचन आयोग ने इस दिशा में तारीखों की घोषणा की है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

भाजपा का उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

भाजपा ने नरसिंहपुर जिले की चार विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। इनमें गाडरवारा, नरसिंहपुर और गोटेगांव शामिल हैं। कांग्रेस ने भी मध्य प्रदेश में चुनावी जंग के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इसमें 144 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।

चुनाव की तारीखें घोषित

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा, और 3 दिसंबर को चुनावी नतीजों का ऐलान किया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने इस विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा की है, जिससे राजनैतिक माहौल गरमाने लगा है।

राजनैतिक माहौल में उतार-चढ़ाव

उम्मीदवारों की घोषणा के साथ संवाद स्थितियों में राजनैतिक उतार-चढ़ाव बढ़ रहे हैं। कई भाजपा नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं, और इसके अलावा भाजपा के कुछ नेता भी उम्मीदवारी के लिए बदल रहे हैं। यहां जिले के गाडरवारा क्षेत्र के एक वरिष्ठ भाजपा नेता गौतम पटैल ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, और उन्होंने कांग्रेस से शामिल होने की घोषणा की है।

Exit mobile version