Site icon Ghamasan News

MP News: दमोह की अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 3 की मौत, 10 घायल

MP News: दमोह की अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 3 की मौत, 10 घायल

MP News: दमोह से बड़ी खबर सामने आई है। यहां आज यानी मंगलवार को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोर का था की पूरी जमीन हिल गई। धमाके में पटाखा फैक्ट्री के मालिक और दो कर्मचारी महिलाओं की मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचते ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। आपको बता दें, घटनास्थल पर कलेक्टर एसपी सहित पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ टीम, फायर ब्रिगेड और काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

जानकारी के मुताबिक जिस वक्त फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ उस वक्त फैक्ट्री में कई मजदूर काम कर रहे थे। यह घटना दमोह शहर के बीचों बीच बड़े पुल इलाके की है। विस्फोट होने के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया।

Exit mobile version