Site icon Ghamasan News

खरगोन में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, वनरक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

खरगोन में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, वनरक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

खरगोन : मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, जानकारी के अनुसार, भीकनगांव के वनरक्षक राम सिटोले ने क्षेत्र के जेसीबी मालिक सिद्धार्थ गौड़ से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। रिश्वत न देने पर, सिटोले ने गौड़ की जेसीबी मशीन पर कार्रवाई करने की धमकी दी।

वहीं जब बात नहीं बनी तो परेशान होकर गौड़ ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त को कर दी। शिकायत के बाद शुक्रवार को लोकायुक्त की टीम ने सिटोले को रंगेहाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। गौड़ ने बताया कि वह अपनी जमीन पर जेसीबी से काम करवा रहा था, तभी सिटोले ने उन्हें रोक लिया और अवैध कार्य करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की धमकी दी।

बताया जा रहा है कि, पहली किश्त के तौर पर 10 हजार रुपए देने पर सहमति बनी। शुक्रवार सुबह 11 बजे जैसे ही गौड़ ने सिटोले को 10 हजार रुपये दिए, लोकायुक्त की टीम ने उन्हें धर दबोचा। इस घटना से क्षेत्र में खासा आक्रोश है। लोग वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, लोकायुक्त द्वारा सिटोले के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version