Site icon Ghamasan News

लोकायुक्त पुलिस ने CMO को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, अस्पताल में मचा हड़कंप

लोकायुक्त पुलिस ने CMO को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, अस्पताल में मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश के रीवा से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल, संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ को लोकायुक्त पुलिस ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया हैं। वहीं आरोपी सीएमओ ने मेडिकल बनाने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। मिली जानकारी के अनुसार, सीएमओ के पद पर पदस्थ अलख प्रकाश को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा हैं कि फरियादी ने पांच पांच हजार रुपये पहले दो किस्तो में दे दिए थे।

इसके बाद आज 10 हजार रुपये की तीसरी किस्त ले रहे थे लेकिन सीएमओ अलख प्रकाश को रीवा लोकायुक्त ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कार्यवाही CMO के प्राइवेट क्लीनिक में ही की गई। यहां पर लोकायुक्त पुलिस सभी से पूछताछ भी कर रही है। इस कार्यवाही के बाद पूरे चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि यह कोई पहला मामला नहीं है मेडिकल बनवाने के एवज में डॉक्टर इस तरह का लेन-देन कई बार करते हैं।

Exit mobile version