Site icon Ghamasan News

Lok Sabha Election Phase 3rd : एमपी की 9 सीटों पर वोटिंग खत्म, अब तक 66.12% हुआ मतदान

Lok Sabha Election Phase 3rd : एमपी की 9 सीटों पर वोटिंग खत्म, अब तक 66.12% हुआ मतदान

भोपाल: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 9 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। शाम 6 बजे तक इन 9 सीटों पर कुल 66.12% मतदान हुआ, जो कि पिछले 2019 के चुनाव के 66.63% मतदान प्रतिशत से थोड़ा कम है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि अंतिम आंकड़े अभी आने बाकी हैं, लेकिन प्रारंभिक रुझानों से पता चलता है कि मतदान पिछले चुनाव की तुलना में थोड़ा कम रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रदेश में हुए मतदान के दौरान कोई भी विशेष गड़बड़ी नहीं पाई गई।

वहीं उन्होंने बताया कि भोपाल के ऐशबाग इलाके में फर्जी वोटिंग को लेकर भोपाल कलेक्टर ने जांच किया है। ज्यादातर आई शिकायतों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं पाई गई है। मतदान के फाइनल आंकड़े 9-10 बजे रात तक शो किए जाएंगे।

मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर 66.12% मतदान हुआ

Exit mobile version