Site icon Ghamasan News

Lok Sabha Election 2024 Schedule : चार चरणों में होंगे MP में मतदान, जानिए आपके इलाके में कब डलेंगे वोट? यहां देखें पूरा शेड्यूल

Lok Sabha Election 2024 Schedule : चार चरणों में होंगे MP में मतदान, जानिए आपके इलाके में कब डलेंगे वोट? यहां देखें पूरा शेड्यूल

भोपाल : चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में मतदान होगा। पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई और चौथा चरण 13 मई को होगा। चुनाव परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

चुनाव आयोग ने आचार संहिता भी लागू कर दी है, जिसके तहत सरकारी कार्यक्रमों और अन्य कार्य नहीं हो सकेंगे। चुनाव आयुक्त ने बताया कि 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मी, 10.5 लाख पोलिंग बूथ, 55 लाख ईवीएम, 97 करोड़ कुल मतदाता, 1 करोड़ 82 लाख नए वोटर हैं। 18 से 29 साल के साढ़े 21 लाख वोटर हैं। 85 लाख नई युवतियां पहली बार वोट करेंगी। 85 साल के 2 लाख 18 हजार वोटर हैं। देश में 49.7 करोड़ पुरुष मतदाता जबकि 47.15 करोड़ महिला मतदाता हैं। 88.40 लाख दिव्यांग, 19.01 लाख सैनिक सुरक्षा कर्मी, 48000 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 में एमपी की 29 सीटों पर कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर जीत दर्ज कर सकी थी। बीजेपी ने 28 सीटों पर बंपर जीत दर्ज की थी। कांग्रेस इस बार अपना आंकड़ा बढ़ाने की कोशिश में जुटी हुई है। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी ने 29 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान भी कर दिया है। कांग्रेस ने अभी 10 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं।

किस लोकसभा सीट में कब होंगे चुनाव 

1st फेज – 19अप्रैल 

सीधी
शहडोल
जबलपुर
मंडला
छिंदवारा
बालाघाट

2th  फेज – 26 अप्रैल 

टीकमगढ
दमोह
खजुराहो
सतना
रीवा
होशंगाबाद
बैतूल

3rd फेज – 7 मई

मुरैना
भिंड
ग्वालियर
गुना
राजगढ
सागर
विदिशा
भोपाल

4th फेज  -13 मई 

देवास
उज्जैन
इन्दौर
मंदसौर
रतलाम
धार
खरगौन
खंडवा

Exit mobile version