Site icon Ghamasan News

भोपाल के सुधांशु श्रीवास्तव का पेरिस में कमाल, वर्ल्ड आफ डांस प्रतियोगिता में बने विजेता

भोपाल के सुधांशु श्रीवास्तव का पेरिस में कमाल, वर्ल्ड आफ डांस प्रतियोगिता में बने विजेता

भोपाल के सुधांशु श्रीवास्तव एक अद्भुत प्रतिभा के धनी हैं। सॉफ्टवेयर इंजीनियर होने के बावजूद उनका जुनून डांस में है। अपने जज्बे और हिम्मत के दम पर उन्होंने डांस में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

सुधांशु कई डांस प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं और अधिकांश में विजेता भी रहे हैं। हाल ही में उन्होंने पेरिस में आयोजित वर्ल्ड आफ डांस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया और सोलो डांस में विजेता का खिताब अपने नाम किया।

इस जर्नी के बारे में सुधांशु ने बताया कि वर्ल्ड आफ डांस के लिए पांच महीने से तैयारी कर रहा था। वीडियो देखकर ही मैंने डांस सीखा है। इस प्रतियोगिता के लिए आनलाइन डांस सीखकर प्रतिभागिता की। आनलाइन पोर्टल पर इंट्री के लिए वीडियो भेजा था, जिसके बाद आनलाइन आडिशन हुए। पास होने के बाद दूसरे राउंड के लिए चयन हुआ।

दूसरा राउंड भी आनलाइन हुआ, जिसमें देशभर के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इस राउंड में देशभर से मेरा अकेले चयन हुआ। इसके बाद फाइनल राउंड पेरिस में हुआ, जहां सोलो डांस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 10 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

 

Exit mobile version