Site icon Ghamasan News

लाड़ली बहना योजना के बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, शनिवार को मिलेगी 26वीं किस्त, खाते में आएंगे 1250 रुपए

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana : मध्य प्रदेश की करोड़ों महिलाओं को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है। मुख्यमंत्री मोहन यादव आगामी शनिवार 12 जुलाई को उज्जैन से लाड़ली बहना योजना की 26वीं किस्त की राशि जारी करेंगे। इस अवसर पर 1.27 करोड़ बहनों के खाते में 1250 रुपए की राशि अंतरित की जाएगी।

सिलेंडर रिफिलिंग के लिए भी सहायता राशि

साथ ही 26 लाख लाभार्थी बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग के लिए भी सहायता राशि दी जाएगी। इतना ही नहीं दोहरी खुशी में मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की है कि अगस्त में रक्षाबंधन के अवसर पर लाड़ली बहना योजना के तहत दी जाने वाली मासिक राशि 1250 रुपए के साथ 250 रुपए के विशेष शगुन राशि भी बहनों के खाते में भेजी जाएगी।

अगस्त महीने के लाभार्थी महिलाओं को कुल 1500 रुपए की सहायता मिलेगी 

इस प्रकार अगस्त महीने के लाभार्थी महिलाओं को कुल 1500 रुपए की सहायता प्राप्त होगी। पहले योजना की क़िस्त हर महीने की 10 तारीख तक जारी की जाती थी लेकिन अप्रैल 2025 से हर महीने की 15 तारीख के आसपास क़िस्त भेजने का निर्णय लिया गया है। बता दे कि 23वीं किस्त 16 अप्रैल 2025 को भेजी गई थी जबकि 24वीं किस्त 15 मई, 25वीं किस्त 16 जून जबकि 26वीं क़िस्त 12 जुलाई को जारी की जानी है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह स्पष्ट किया की दिवाली के बाद भाई दूज से ही योजना की मासिक राशि को बढ़ाकर 1500 रुपए प्रति महीने किया जाएगा। वर्तमान में दी जा रही राशि 1250 रुपए है जो दिवाली से बढ़ाकर 1500 रुपए कर दी जाएगी।

लाड़ली बहना योजना की शुरुआत मई 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी। इस योजना के तहत 21 वर्ष से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को शुरुआत में हजार रुपए प्रति महीने देने का प्रावधान था। रक्षाबंधन 2023 पर इसे बढ़ाकर 1250 रुपए महीने कर दिया गया था।

जून 2023 से जून 2025 तक 25वीं किश्तें जारी की जा चुकी है। वहीं प्रदेश की बहनों को 30 करोड़ से अधिक का लाभ दिया जा चुका है। चरणबद्ध तरीके से सरकार 1250 रुपए की राशि को बढ़ाकर प्रति महीने 3000 रुपए तक करने वाली है।

Exit mobile version