Site icon Ghamasan News

Khargone News: 5 लाख रुपए कीमत की 25 अवैध पिस्टल जब्त, दो बदमाश गिरफ्तार

Khargone News: 5 लाख रुपए कीमत की 25 अवैध पिस्टल जब्त, दो बदमाश गिरफ्तार

Khargone News: खरगोन जिले के गोगंगा पुलिस ने अवैध हथियार बनाकर सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनका नाम सतनामसिंह एवं अंतरसिंह निवासी सिगनुर बताया गया है। दोनों की तलाशी लेने पर पाया गया कि इनके पास 25 अवैध पिस्टल तथा कट्टे मिले। उक्त पिस्टल रखने के संबंध में दोनों के पास लाइसेंस व दस्तावेज नहीं थे।

पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोगों के बीच हाथ से बनी अवैध पिस्टल एवं कारतूस की खरीद-फरोख्त होने वाली है। जब किए गए हथियारों की कीमत 25 से अधिक बताई जा रही है पुलिस ने सोमवार को मामले का खुलासा किया है।

सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसडीओपी संजू चौहान एवं थाना प्रभारी गोगावा उप निरीक्षक प्रवीण आर्य के निर्देशन में पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर अपनी उपस्थिति छिपाकर देखा तो दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।

Exit mobile version