Site icon Ghamasan News

कमलनाथ ने BJP पर लगाया बड़ा आरोप! कहा-छिंदवाड़ा मेरे लिए कर्मभूमि और तपोभूमि, लेकिन भाजपा बनाना चाह रही रणभूमि

कमलनाथ ने BJP पर लगाया बड़ा आरोप! कहा-छिंदवाड़ा मेरे लिए कर्मभूमि और तपोभूमि, लेकिन भाजपा बनाना चाह रही रणभूमि

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव भारी सीटों से जितने के बाद अब लोकसभा चुनाव में 29 सीट जितने के लिए तैयारियां कर चुकी है। बीजेपी के तमाम बड़े नेता मैदान में उतर चुके है, लेकिन बीजेपी की सबसे ज्यादा फोकस वाली सीट छिंदवाड़ा है।

भारतीय जनता पार्टी छिंदवाड़ा में कमल खिलाने के लिए पूरी ताकत लगा रही है। आए दिन कमलनाथ के करीबी नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। इन सब के बीच कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, मैं 45 वर्ष से छिंदवाड़ा को भारत का सबसे विकसित इलाका बनाने की तपस्या कर रहा हूं।


उन्होंने लिखा, छिंदवाड़ा मेरे लिए कर्मभूमि और तपोभूमि है। भाजपा वाले इस पवित्र भूमि को रणभूमि बनाना चाहते हैं। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी धनबल, बाहुबल और सत्ता बल का दुरुपयोग करने में लगी है। नेताओं को डराया धमकाया जा रहा है।

छिंदवाड़ा की जनता भाजपा की इस कारस्तानी को बड़े गौर से देख रही है और उसने ठान लिया है कि जो लोग छिंदवाड़ा के ऊपर आक्रमण कर रहे हैं, उनको करारा जवाब देगी। हर चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी झूठ, फरेब और सौदेबाजी का खेल खेलती है, लेकिन जब चुनाव परिणाम आता है तो पता चलता है कि छिंदवाड़ा की जनता ने भाजपा को उसके अपराध का उचित दंड दिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, छिंदवाड़ा अपने सम्मान से कोई गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं करेगा और अपनी विकास यात्रा पर अविरल आगे बढ़ता रहेगा।

Exit mobile version