Site icon Ghamasan News

कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- कांग्रेस के पास प्रत्याशी नहीं, जनता किसी को नहीं जानती

कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- कांग्रेस के पास प्रत्याशी नहीं, जनता किसी को नहीं जानती

देश में एक महीने अन्दर लोकसभा चुनाव होने है। जिसके चलते पार्टियां भी अब अपने उम्मीदवारों के नामों को जारी कर रहा है। बीतें कल कांग्रेस ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर मध्य प्रदेश की सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया। इसी बीच प्रदेश के नगरीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बयान दिया है।

‘कांग्रेस के पास लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी नहीं’

कांग्रेस की लिस्ट पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को कहा कि कांग्रेस के पास लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी नहीं हैं। इंदौर लोकसभा प्रत्याशी को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों को पकड़कर चुनाव लड़ रही है। विजयवर्गीय ने कहा कि जिन्हें इंदौर से लोकसभा का टिकट मिला है, उन्हें मैं जानता हूं, लेकिन इंदौर की जनता किसी को नहीं जानती।

‘कांग्रेस की जमानत जब्त हो जायेगी’

घर पहुंच कर भी मैंने कहा कि किसी को पता नहीं। वह इस तरह से लोगों से लड़ रही हैं। राजगढ़ में कोई उमीदवार नहीं मिला। दिग्विजय सिंह जैसे 72 साल के बुजुर्ग को संघर्ष करना पड़ रहा है। इसी तरह झाबुआ से कांतिलाल भूरिया को चुनाव लड़ा रहे हैं क्योंकि वहां कोई उम्मीदवार नहीं है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के पास कोई उम्मीदवार नहीं है। मुझे लगता है कि कई जगहों पर कांग्रेस की जमानत जब्त हो जायेगी।

Exit mobile version