Site icon Ghamasan News

पीड़ित परिवार से मिलने सागर पहुंचे जीतू पटवारी, राहुल गांधी ने की बात, दिया न्याय का भरोसा

पीड़ित परिवार से मिलने सागर पहुंचे जीतू पटवारी, राहुल गांधी ने की बात, दिया न्याय का भरोसा

Sagar News: 26 मई को, सागर जिले के बरोदिया नौनागिरी गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई। 23 वर्षीय अंजना अहिरवार ने अपने चाचा राजेन्द्र अहिरवार के शव वाहन से कूदकर आत्महत्या कर ली। राजेन्द्र अहिरवार 24 अगस्त 2023 को हुई एक हत्या के मामले में गवाह थे।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि राजेन्द्र अहिरवार पर गवाही नहीं देने का दबाव डाला जा रहा था। जब उन्होंने दबाव को झुकाने से इनकार कर दिया, तो उनकी हत्या कर दी गई। डर के मारे अंजना अहिरवार ने भी आत्महत्या कर ली।

इस घटना के बाद से कांग्रेस ने सरकार पर जमकर हमला बोला है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मृतक के दाह संस्कार में भाग लिया और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और राहुल गांधी से उनकी बात कराई।

राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि इस घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा, मध्यप्रदेश में एक दलित बहन के साथ घटी ये घटना दिल दहला देने वाली है।

बीजेपी के लोग संविधान के पीछे इसलिए पड़े हैं क्योंकि वे नहीं चाहते कि देश की महिलाएं, दलित, आदिवासी, पिछड़े सम्मान के साथ जीवन जीने, उनकी कहीं कोई सुनवाई हो। दिल्ली में पहलवान बहनें हो, हाथरस उन्नाव की पीड़िता हो या फिर ये भयावह कांड, जहां भी महिला पर अत्याचार हुआ,जिन बहनों पर अत्याचार हुआ, अगर उन्होंने न्याय मांगा तो उनके परिवारों को तबाह कर दिया गया. देश की महिलाएं अब चुप नहीं बैठने वाली।

Exit mobile version