Site icon Ghamasan News

जीतू पटवारी ने भाजपा पर फिर साधा निशाना, कहा – ‘शिवराज भैया तो चले गए अब बहनों की लड़ाई कांग्रेस के जीतू भैया लड़ेंगे’

जीतू पटवारी ने भाजपा पर फिर साधा निशाना, कहा - 'शिवराज भैया तो चले गए अब बहनों की लड़ाई कांग्रेस के जीतू भैया लड़ेंगे'

मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना में आयोजित कार्यक्रम में एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी शिरकत कर पत्रकारों से चर्चा की और अपने मत को साझा किया इस दौरान जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहन योजना पर जमकर टिपण्णी की और कहा कि – ‘हजारों करोड़ों खर्च करके लाडली बहनों की बातें की, जिसके चलते लाडली बहनों ने भाजपा को जमकर वोट दिए लेकिन जहाँ अब महिलाओं को 3000 मिलने थे, वहां कल 10 तारीख को महिलाओं के खाते में मात्र 1250 रुपए ही डाले गए है।

लाडली बहन योजना में कमी का आरोप: पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि महिलाओं को केवल 1250 रुपए मिले हैं, जो अन्यायपूर्ण है। जिसके चलते कांग्रेस इसके खिलाफ आंदोलन करेगी। इस दौरान जीतू ने कहा की मध्यप्रदेश से शिवराज भैया तो चले गए अब बहनों की लड़ाई कांग्रेस के जीतू भैया लड़ेंगे।

वहीं पत्रकारों से चर्चा के दौरान जीतू पटवारी ने अयोध्या में हो रहे भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी कहा की प्रभु राम कण-कण में हैं व उनमें सभी की आस्था है। मैं जब इच्छा होगी तब भगवान राम के दर्शन करने जाऊंगा।

कांग्रेस का आंदोलन और योजना की समाप्ति की बात: जीतू पटवारी ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस इस अन्याय के खिलाफ आंदोलन करेगी और लाडली बहन योजना की समाप्ति की मांग की। उन्होंने कहा कि यह योजना जल्द ही सरकार द्वारा समाप्त की जाएगी, जिसके बाद कांग्रेस की आंधोलन शुरू होगी।

Exit mobile version