Site icon Ghamasan News

जबलपुर में 25,000 सिक्कों के साथ नामांकन फार्म लेने पहुंचा निर्दलीय प्रत्याशी, फिर हुआ कुछ ऐसा

जबलपुर में 25,000 सिक्कों के साथ नामांकन फार्म लेने पहुंचा निर्दलीय प्रत्याशी, फिर हुआ कुछ ऐसा

जबलपुर : लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, ऐसे में प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंच रहे हैं, लेकिन इस बीच मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है।

दरअसल, यहां एक निर्दलीय प्रत्याशी 25,000 सिक्कों के साथ कलेक्ट्रेट नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंचा। कलेक्ट्रेट में तैनात रिटर्निग ऑफिसर और जिला निर्वाचन अधिकारी इस अनोखे नजारे को देखकर थोड़ा असहज हो गए।

हालांकि बाद में कर्मचारियों ने सिक्कों को गिना। 25,000 सिक्कों को गिनने में कर्मचारियों को काफी समय लगा। सिक्कों की गिनती होने के बाद, निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन फार्म भरा और जमा कर दिया।

वहीं नामांकन पत्र लेने के बाद विनय चक्रवर्ती ने कहा कि, ऑनलाइन डिजिटल सुविधा न होने के कारण मुझे परेशानी का सामना करना पड़ा है। डिजिटल युग में आनलाइन व्‍यवस्‍था करनी चाहिए। नामांकन फार्म लेकर जा रहा हूंं, जिसको मैं एक-दो दिनों के अंदर समिट करने वाला हूं।

आज मैं जब सुबह यहां पर फॉर्म लेने आया तो यहां पर ऑनलाइन डिजिटल सुविधा न होने के कारण मुझे परेशानी का सामना करना पड़ा। मैंने कुछ भारतीय मुद्रा बचा के रखी थी। सारे सिक्‍के को लेकर यहां आ या।

Exit mobile version