Site icon Ghamasan News

इंदौर फिर करेगा NRI मेहमानों का स्वागतन, 17 दिसंबर को सम्मेलन, 40 देश के 250 से ज्यादा इंदौरी होंगे शामिल

इंदौर फिर करेगा NRI मेहमानों का स्वागतन, 17 दिसंबर को सम्मेलन, 40 देश के 250 से ज्यादा इंदौरी होंगे शामिल

इंदौर : देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में एक बार फिर एनआरआई समिट का आयोजन होने जा रहा है जिसमें 40 देश में बसे 250 से ज्यादा इंदोरियों कहानी का अनुमान लगाया जा रहा है। बता दे कि, एनआरआई समिट आयोजन 17 दिसंबर को इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा।

गौरतलब है कि, इंदौर नगर निगम और NIR द्वारा NRI द्वारा समिति का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विदेश में बसे इंदोरियों का स्वागत किया जाएगा मिली जानकारी के अनुसार इस आयोजन में इस विषय पर चर्चा होने वाली है कि जो विदेश में इंदौरी रह रहे हैं, वह इंदौर के लिए क्या कर सकते हैं और उनकी इंदौर से क्या अपेक्षा जुड़ी हुई है।

जानकारी के अनुसार महापौर द्वारा NRI को पोहा पार्टी भी दी जाएगी। इसके अलावा सभी को इंदौर की खूबसूरत जगह से रूबरू करवाया जाएगा और खास करके इंदौर में कबाड़ से बने राम मंदिर के प्रति कृति को भी दिखाया जाएगा इस विषय में जानकारी देते हुए। महापौर ने बताया कि एक विश्लेषण के मुताबिक 68 बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों में इंदौरी लोग महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

इंदौर के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं। आयोजन में शामिल होने वाले इंदौरी शहर से जुड़ी समस्याओं के निराकरण व शहर हित में किस तरह अपना योगदान दे सकते हैं। इस संबंध में अपने सुझाव व सहयोग के बारे में जानकारी देंगे।

Exit mobile version