Site icon Ghamasan News

Indore: चिड़ियाघर में गूंजी किलकारी, बाघिन “जमुना” ने दिया तीन शावकों को जन्म

Indore: चिड़ियाघर में गूंजी किलकारी, बाघिन "जमुना" ने दिया तीन शावकों को जन्म

Indore: इंदौर में चिड़ियाघर घूमने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी रविवार के दिन सामने आई है। बता दें कि, शहर में मौजूद कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में बाघिन जमुना ने तीन शावकों को जन्म दिया है। इंदौर में मौजूद प्राणी संग्रहालय काफी पुराना है।

जिसे अब काफी ज्यादा डेवलप भी कर दिया गया है, जहां हमेशा ही लोगों की भी लगी हुई रहती है। ऐसे में यह खुशखबरी आना चिड़ियाघर घूमने वालों के लिए काफी चर्चाओं का विषय बन गई है। जानकारी के अनुसार इंदौर चिड़ियाघर में मौजूद बाघिन जमुना पांच बार मां बन चुकी है।

साल 1974 में शुरू हुआ इंदौर का कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय समय के साथ काफी डेवलप होता जा रहा है जो की काफी बड़ा है। इंदौर का चिड़ियाघर देश के 192 मान्यता प्राप्त जू में शामिल है। देखा जाए तो जू को चार कैटेगिरी में रखा जाता है।

इंदौर का कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय स्मॉल कैटेगरी में आता है, जिसमें 1999 में आसपास के कैदी है।  संग्रहालय पहले 17 एकड़ में फैला था, लेकिन लेकिन बाग की 34 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर लिए जाने के बाद इसका क्षेत्रफल बढ़कर 51 एकड़ हो गया है, जो कि अब पहले से काफी बदल चुका है आए दिन जू में हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं।

Exit mobile version