Site icon Ghamasan News

Indore: बढ़ रहा डेंगू का खतरा, ये है बचाव और उपाय

Dengues

इंदौर 07 सितम्बर, 2021
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि डेंगू बीमारी के प्रति सभी नागरिक सचेत रहें। उन्होंने डेंगू से बचाव के लिए नागरिकों से अपील की है कि अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखें। कहीं पर भी पानी इकट्ठा नहीं होने दें।

ALSO READ: बाँस आधारित उद्योग के लिए करोड़ों का प्रावधान, 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित

बरसात में मलेरिया/डेगू रोग फैलता है, जिसमें मरीज को ठंड लगकर बुखार आता है। प्रायः बरसात के दिनों में जल जमा हो जाता है जो खेत, तालाब, गड्ढे, खाई, घर के आसपास रखे हुए टूटे-फूटे डब्बे, पुराने टायर, पशु के पानी पीने का होद इत्यादि में होता है। इस प्रकार के भरे हुए पानी में प्रायः मच्छर के लार्वा पैदा होते है, जो बाद में मच्छर बनकर रोग फैलाते है। मलेरिया से बचाव हेतु घर के आसपास जल जमा न होने दे। रूके हुए पानी में मिट्टी का तेल या जला हुआ ऑईल डालें। कूलर, फूलदान, फ्रिज ट्रे आदि को सप्ताह में एक बार अवश्य साफ करें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। कीटनाशक का छिड़काव करवायें, मलेरिया रोग हो जाने पर खून की जांच अवश्य करायें एवं चिकित्सक की सलाह से पूर्ण उपचार लें।

Exit mobile version