Site icon Ghamasan News

World Environment Day: इंडेक्स अस्पताल कैंपस में आयोजित किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम

World Environment Day: इंडेक्स अस्पताल कैंपस में आयोजित किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम

इंदौर: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून, 2021, शनिवार को इंडेक्स मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम को इंडेक्स अस्पताल के जोड़ प्रत्यारोपण विभाग द्वारा आयोजित किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में इंडेक्स अस्पताल के जोड़ प्रत्यारोपण विभाग प्रमुख डॉ. अजय सिंह ठाकुर, एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव, पीजी स्टूडेंट्स सहित कई लोग मौजूद थे। इस दौरान सभी के द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया।

विश्व पर्यावरण दिवस पर इंडेक्स अस्पताल कैंपस में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम पर इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया एवं वाइस चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए यह कदम काफी लाभकारी सिद्ध होगा। पर्यावरण को बचाने हेतु वृक्षों को बचाना एवं समय-समय पर वृक्षारोपण करना अत्यंत आवश्यक है। वृक्षों के द्वारा ही हमें शुद्ध वायु अर्थात ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है। इसीलिए मानव जीवन के लिए बहुत जरूरी है।

Exit mobile version