Site icon Ghamasan News

World Environment Day : नेचर थीम पर संस्था ‘क्रिएट स्टोरीज’ ने किया कला प्रतियोगिता का आयोजन

World Environment Day : नेचर थीम पर संस्था 'क्रिएट स्टोरीज' ने किया कला प्रतियोगिता का आयोजन

इंदौर। पर्यावरण दिवस के मद्देनजर क्रिएट स्टोरीज सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा महालक्ष्मी नगर में नेचर थीम पर नेचर आर्ट स्टूडियो में कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । संस्था के दीपक शर्मा ने बताया 6 साल से लेकर 40 साल तक के 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं ये सभी कलाकृतियां 22 और 23 जुलाई को कैनरीज आर्ट गैलरी में होने जा रही कला के रंग कला प्रदर्शनी में प्रदर्शित भी की जाएंगी।

इस खास मौके पर आर्टिस्ट दीप्ति आचार्य मौजूद थी। जिसमे अंडर 15 कैटेगरी में प्रथम खनक मोदी , द्वितीय आशिमा तोमर और तृतीय प्रयाग जैन रहे । इसी के साथ बड़ो में प्रथम भावना जोशी , द्वितीय मोनिका रघुवंशी और तृतीय अंतरा शर्मा रही । साथ ही 6 साल की सबसे छोटी बच्ची इशानी रघुवंशी को कंसोलेशन दिया गया ।

Read More : बेटी राहा के साथ इस अंदाज में स्पॉट हुई आलिया भट्ट, नो फोटो पॉलिसी के बीच वायरल हुआ वीडियो

इस खास मौके पर प्रेस्टिज कॉलेज देवास के डायरेक्टर प्रो. डॉ. अजित उपाध्याय ने पर्यावरण पर कविता शेयर की

शरणागत है, हमे तार दे।
पथविमुख , दिग्भ्रमित जन को श्वॉस दे।धरा-पर्वत, जल-वायु और गगन, हो “अजित” आप, बस हमें उबार दे ।सीख दे, न चीख दे, भूल-चूक क्षमा कर,
है प्रकृति, संरक्षक हमारी,
अब फिर से सँवार दे ।।

Read More : MP के इस जिले में बनेगा रामराजा लोक, 5 एकड़ में होगा तैयार, दिखेगी अयोध्या जैसी झलक

Exit mobile version