SCRB की इस एप्लिकेशन से पुलिस मौके पर ही पकड़ सकेगी अपराधी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 27, 2021

इंदौर (Indore News) : वर्तमान समय में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस द्वारा हरसंभव प्रयास किये जा रहे है। इसी अनुक्रम में पुलिस मुख्यालय स्थित स्टेट क्राईम रेकार्ड ब्यूरों द्वारा पूरे प्रदेश का हर जिलें का अपराधों से संबंधित डाटा को मर्ज कर, विभिन्न एप्लीकेशन बनाई गई है, जिससे अपराधियों के संबंध में तथा विभिन्न प्रकार के प्रकरणों में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सके। इसी को ध्यान में रखते हुए SCRB द्वारा ‘‘मोबाइल फेस फोरेंसिक एंड एनालिटिक्स एप्लीकेशन’’ बनाया गया है, जिसके द्वारा किसी भी अपराधी एवं किसी गुम बच्चो/इंसान आदि के संबंध में जानकारी उसकी फोटो को स्केन कर प्राप्त की जा सके।SCRB की इस एप्लिकेशन से पुलिस मौके पर ही पकड़ सकेगी अपराधी उक्त मोबाइल फेस फॉरेंसिक एंड एनालिटिक्स एप्लीकेशन के संचालन एवं उपयोग से पुलिस कर्मियों को अवगत करवाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन आज दिनांक 27.09.21 को पुलिस कंट्रोल रूम पलासिया इंदौर मे किया गया। जिसमें जिले के सभी थानों के दो-दो पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों उक्त प्रशिक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी एवं उप पुलिस अधीक्षक रेडियो सुश्री मधुर वीणा गौड की उपस्थिति में दिया गया।SCRB की इस एप्लिकेशन से पुलिस मौके पर ही पकड़ सकेगी अपराधीउक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में उप निरीक्षक श्री हरबक्ष यादव, उप निरीक्षक श्री सुनील कुमार शर्मा, सहायक उप निरीक्षक श्री सुधीर कुमार थोटे, सहायक उप निरीक्षक श्री ललित अवचरे द्वारा उक्त एप्लीकेशन की कार्यप्रणाली के बारें में विस्तार से समझाते हुए, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का किस प्रकार उपयोग करेगें बताया, वहीं रजिस्ट्रेशन एवं आई डी पासवर्ड संबंधी कार्य आरक्षक कमल शाक्यवार एवं अनामिका वर्मा द्वारा किया गया तथा फीडबैक संबंधी कार्य आरक्षक मनीष मीणा व देवेश शर्मा द्वारा किया गया।

अति.पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया कि, एससीआरबी द्वारा अपराधियों का डाटा को मर्ज करके, हमारे विवेचना के कार्य को आसान कर दिया है, इस एप्लीकेशन के मदद से हम किसी भी अपराधी के बारें में उसके फोटों को स्केन करके उसकी अपराधिक पृष्ठभूमि, उसका पता तथा उसके बारें में कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है। वहीं किसी फरार अपराधी, किसी गैंग के एक अपराधी का फोटों होने पर उसकी गैंग के अन्य संदिग्धों के बारें मे जानकारी, किसी गुम इंसान, गुमशुदा बच्चों या किसी अज्ञात मृतक के बारें में भी जानकारी निकालने में हमें इस एप्लीकेशन के माध्यम से सहायता प्राप्त हो सकती है।SCRB की इस एप्लिकेशन से पुलिस मौके पर ही पकड़ सकेगी अपराधीउन्होंने सभी से कहा कि आप इसके बारें में अच्छें से सीखे और इसका उपयोग करें। कार्यशाला में सभी प्रशिक्षणार्थियों ने बड़ी उत्सुकता के साथ जानकारी प्राप्त कर, इस नई तकनीक को सीखा। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर अंत में सभी का आभार प्रभारी कंट्रोल रूम निरीक्षक श्री अशोक रघुवंशी द्वारा व्यक्त किया गया।-