Site icon Ghamasan News

इंदौर को सोलर सिटी बनाने के लिए चलाएंगे जागरूकता अभियान – महापौर

इंदौर को सोलर सिटी बनाने के लिए चलाएंगे जागरूकता अभियान - महापौर
इंदौर : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देश में 1 करोड घरो में सोलर पैनल स्थापित करने के प्रधानमंत्री सुर्योदय योजना के क्रम में इंदौर शहर को सोलर सीटी बनाने के उददेश्य से महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा सिटी बस आफिस में बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त दिव्यांक सिंह, मनोज पाठक, अधीक्षण यंत्री राकेश अखण्ड, एमपीईबी तकनीकी सचिव सचिन तालवरे, अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा, एमपीईबी के समस्त झोन के एई, एसई, निगम प्रशासन के एई, एसई व उपयंत्री, एनजीओ प्रतिनिधि सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर एमपीईबी विभाग द्वारा सोलर सिस्टम के संबंध में विस्तार से जानकारी का प्रेजेटेशन दिया गया।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि विगत दिवस देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देश मे 1 करोड घरो में सौलर पैनल स्थापित करने के लिये प्रधानमंत्री सूर्याेदय योजना की घोषणा कि गई, जिसके तहत निगम द्वारा पूर्व से ही प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मान. डॉ. मोहन यादव जी व नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निर्देशन में इंदौर शहर केा सोलर सीटी बनाने के उददेश्य से कार्य किया जा रहा है, इंदौर को सोलर सीटी बनाने के उददेश्य से मेरे द्वारा निवास पर सोलर सिस्टम लगाया गया है तथा शहर के जनप्रतिनिधियों द्वारा भी सोलर सिस्टम लगाया जा रहा है। इंदौर को सोलर सीटी बनाने के लिये शहर के विभिन संगठनो के साथ ही एमपीईबी व निगम प्रशासन के अधिकारी के साथ बैठक करने के निर्देश दिये गये।
महापौर भार्गव ने कहा कि हर घर सोलर के लिये निगम परिषद द्वारा बजट में प्रावधान किया गया था, इसी के साथ मान. प्रधानमंत्री जी व मान. मुख्यमंत्री जी के सोलर सीटी के संकल्प को आगे बढाते हुए, आज एमपीईबी व निगम के विद्युत विभाग के समस्त अधिकारियेा के साथ ही एनजीओ के साथ बैठक ली गई, जिसके तहत इंदौर में सोलर सिस्टम लगाने के लिये नागरिको में जनजागरूकता अभियान चलाया जावेगा, जिसके तहत निगम द्वारा डोर टू डोर एनजीओ के माध्यम से नागरिको को सोलर सिस्टम लगाने के लिये जागरूक किया जावेगा और एमपीईबी के अधिकारियो द्वारा नागरिको को सोलर सिस्टम लगाने के लाभ, सोलर सिस्टम की लागत, सब्सीडी आदि के संबंध में जानकारी दी जावेगी।
इसके साथ ही महापौर जी द्वारा निगम प्रशासन व एमपीईबी के विद्युत विभाग के एई, एसई व उपयंत्रियों को सोलर सिस्टम लगाने के लिये लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिये गये साथ ही शहर के व्यवसायिक, रहवासी, सामाजिक, शैक्षणिक व अन्य संगठनो के साथ बैठक कर इंदौर को सोलर सीटी बनाने व सोलर सिस्टम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जा सके।
बैठक में महापौर जी ने बताया कि इंदौर को सोलर सीटी बनाने के लिये प्रथम चरण में इंदौर शहर के 22 झोन क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक झोन की 1-1 कालोनी सहित कुल 22 कालोनियों को सोलर सिस्टम लगाने के लिये लक्ष्य निर्धारित किया गया, इसके साथ ही पुरे शहर को सोलर सिटी बनाने के द्वितीय चरण में इंदौर शहर के समस्त 85 वार्ड की 1-1 कालोनियों सहित कुल 85 कालोनियों में सोलर सिस्टम लगाये जावेगे।
Exit mobile version