Site icon Ghamasan News

Indore News : घर में घुसकर मोबाइल चुराने वाला शातिर नकबजन पकड़ाया

Indore News : घर में घुसकर मोबाइल चुराने वाला शातिर नकबजन पकड़ाया

इंदौर (Indore Newes) : शहर में चोरी नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना चन्द्रावतीगंज द्वारा घर में घुस कर मोबाईल चोरी करने वाले आरोपी पारदी को पकड़कर उससे 3 मोबाईल बरामद किये गये हैं ।

विगत दिनो थाना क्षेत्र में रात्रि में घर में घुस कर 3 मोबाईल चोरी होने की सूचना फरियादी द्वारा दी गई थी। जिस पर थाना चन्द्रावतीगंज पर अपराध क्र 76/2021 धारा 457,380 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया था आरोपी की पतारसी हेतु थाना प्रभारी चंद्रावतीगंज द्वारा टीम का गठन कर उसे लगाया गया था। टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के कई CCTV फुटेज को बारिकी से देखते टी शर्ट के कलर के आधार पर आरोपी मुकुन्द पिता शंकर पंवार जाति पारदी निवासी पोटलोद रोड चन्द्रावतीगंज को पकड़ा गया ।

बाद पुछताछ कर उससे चोरी गये 3 एंड्रॉयड मोबाईल क़ीमती 30200 रू बरामद किये गये । आरोपी मुकुन्द पंवार को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना चंद्रावतीगंज के सउनि राधेश्याम परमार , प्र आऱ 1593 सुरेन्द्र शर्मा , आर 3037 कृष्ण कुमार, आर 927 नरसिह का सराहनिय योगदान रहा।

Exit mobile version