इंदौर : महू पुलिस ने इंदौर के पास वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले वाहनों को किराए से लेते थे। इसके बाद उनके फर्जी कागजात बनाकर उन्हें गिरवी रख देते थे। पुलिस ने चार आरोपियों से 44 वाहन जब्त किए हैं। इनकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
कार किराए पर लेकर उसे बेच देने के मामले में उज्जैन के माधव नगर थाने में एक एफ़आइआर दर्ज हुई है। प्रति गाड़ी मॉडल के हिसाब से 18 हज़ार से किराया शुरू होता था। एक व्यक्ति ने गाड़ी किराए पर दी लेकिन उसे जब शक हुआ तो गाड़ी वापस मांगी। आरोपी गाड़ी लौटाने में आना कानी करने लगे तब पूरा मामला थाने पहुंचा। टीआई माधव नगर मनीष लोधा की टीम इंदौर आई।