Site icon Ghamasan News

Indore Vaccination : कल इन सेंटर पर होगा वैक्सीनेशन, लगेंगे 80 हजार डोज

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर जिले में दिनांक 28 जूलाई 2021 बुधवार को कोविशिल्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज तथा कोवैक्सीन के दूसरे डोज कुल 80000 वैक्सीनेशन प्रीस्लॉट बुकिंग के आधार पर पात्र व्यक्ति को लगाए जाएंगे नगरीय क्षेत्र में लगभग 118 सेशन साइट पर वैक्सीनेशन होगा !

सूची संलग्न :- updated urban 28-07-2021 (2)updated urban 28-07-2021 (2)

आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि प्री स्लॉट बुकिंग पर वैक्सीनेशन किया जाएगा इसे हेतू ऑनलाइन स्लॉट जारी कर दिए गए हैं नागरिक ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग अभी से कर सकते हैं ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के दौरान आवंटित स्थान एवं समय पर सेंटर पर पहुंच कर वैक्सीनेशन लगवाएं। ऑनलाइन प्री स्लॉट बुकिंग कराने वाले नागरिकों द्वारा वैक्सीनेशन नहीं कराने पर सेंटर पर शेष रही वैक्सीन का आकलन करने के पश्चात उल्लेखित सेंटरों पर आने वाले नागरिकों को टोकन के माध्यम से सेंटर पर ही पंजीयन कर वैक्सीन लगाई जाएगी।

आयुक्त सुश्री पाल द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि वैक्सीनेशन के बुकिंग हेतु स्लॉट जारी कर दिए गए हैं नागरिक स्लॉट बुकिंग करा कर वैक्सीनेशन लगाना के लिए दिए गए समय और स्थान पर ही जाकर वैक्सीनेशन के कार्य में सहयोग करें। यदि स्लाॅट बुकिंग नही करा पाए है और सेन्टर पर वेक्सीन उपलब्ध है तो नागरिकों को आॅफ लाईन बुकिंग कर वेक्सीनेशन किया जा सकेगा।

1100 गर्भवती महिलाओं का अभी तक हो चुका है वेक्सीनेशन
आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि, गर्भवती महिलाओं का वेक्सीनेशन किया जा रहा है यह वेक्सीनेशन अन्य टीकाकरण अनुसार पूर्ण रुप से सुरक्षित है। गर्भवती महिलाओं को वेक्सीनेशन कराने हेतु आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए है कि वह घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं को समझाईश देंगे कि अन्य टिको की तरह कोविड वेक्सीनेशन भी सुरक्षित है, महिलाऐं टीका जरुर लगाये, इसके लिये प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को गर्भवति महिलाओं को आॅन स्पाॅट रजिस्ट्रेशन किया जाकर 05 विशेष केन्द्र जिसके अंतर्गत एम.वाय. हास्पिटल, पीसी सेठी हास्पिटल, बाणगंगा हास्पिटल, नंदानगर प्रसुति केन्द्र एवं मांगीलाल चुरिया हास्पिटल बनाये गये है। गर्भवती महिलाये यहाँ पर प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को वेक्सीनेशन करा सकती है। अभी तक 1100 से अधिक गर्भवती महिलाओं द्वारा वेक्सीनेशन कराया जा चुका है। आयुक्त सुश्री पाल ने गर्भवती महिलाओं से अपील की है कि, अपनी एवं परिवार की सुरक्षा के लिए कोविड टीका अवश्य लगाये।

उच्च शिक्षा एवं शिक्षा विभाग के स्टाफ के लिए विशेष वैक्सीनेशन अभियान
शासन द्वारा समस्त कलेक्टर को निर्देश दिए गए हैं कि उच्च शिक्षा एवं शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालय एवं विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जावे उक्त निर्देश के पालन में इंदौर में भी महाविद्यालय में विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान के अंतर्गत टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे तथा टीकाकरण किया जाएगा।

Exit mobile version