Site icon Ghamasan News

बहत ज़रूरी है टीकाकरण- तीसरी लहर की है आशंका

बहत ज़रूरी है टीकाकरण- तीसरी लहर की है आशंका

इंदौर : कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा है कि हमें आने वाले समय के लिए अभी से सचेत रहना चाहिए। एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया के अनुसार भी 6 से 8 सप्ताह में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जतायी गई है। ऐसे में हम सभी के लिए यह बेहद ज़रूरी हो जाता है कि प्रत्येक नागरिक का टीकाकरण हो जाए।

कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने इस चेतावनी को देखते हुए ज़िले के सभी नागरिकों से अपील की है कि 21 जून को टीकाकरण के इस महा अभियान में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों।

कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी स्पष्ट किया है कि ये सभी टीकाकरण केंद्रों में प्रथम एवं द्वितीय दोनों डोज की व्यवस्था रखी गई है कलेक्टर द्वारा प्रत्येक विधानसभावार क्षेत्र अनुसार टीकाकरण केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है।

Exit mobile version