Site icon Ghamasan News

उषा ठाकुर ने किया निमाड़ी लघु कथाएँ ‘न्हायड़ी’ का लोकार्पण

उषा ठाकुर ने किया निमाड़ी लघु कथाएँ 'न्हायड़ी' का लोकार्पण

इंदौर (Indore News): पर्यटन, संस्कृति और आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर और ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज मंत्रालय भोपाल में श्री जगदीश “जोशीला” द्वारा लिखित पुस्तक ‘न्हायड़ी’ का लोकार्पण किया। ‘न्हायड़ी’ प्रदेश के निमाड़ी अंचल में प्रचलित लघु कथाओं का संकलन हैं।

मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि स्थानीय बोली में साहित्य सृजन, स्थानीय संस्कृति के संरक्षण का एक प्रमुख माध्यम है। इस अवसर पर साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे और श्री कपिल सिंदुरिया उपस्थित थे।

Exit mobile version