Site icon Ghamasan News

अनूठी मिसाल : दिवाली पर्व पर कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को सांसद सहित कलेक्टर ने वितरित किए उपहार 

अनूठी मिसाल : दिवाली पर्व पर कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को सांसद सहित कलेक्टर ने वितरित किए उपहार 

इंदौर कलेक्टर कार्यालय में आज मानवीय संवेदना की अनूठी मिसाल देखने को मिली। शासन-प्रशासन के प्रतिनिधियों ने मिलकर मंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर उत्साह और उमंग के त्योहार दीपावली को कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के साथ मनाया। उन्हें कोरोना से खोए हुए माता-पिता की कमी महसूस नहीं होने दी।

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, सांसद श्री शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गण रमेश मेंदोला तथा महेंद्र हार्डिया, कलेक्टर मनीष सिंह ने कलेक्टर कार्यालय में एकत्र हुए बच्चों को दीपावली के उपहार वितरित किए। ऐसे बच्चे जो कार्यक्रम में नहीं आ पाए उन्हें घर जाकर उपहार दिए जाएंगे।

Also Read : Stock Market Holidays : जाने कितने दिनों रहने वाला है शेयर मार्केट बंद, दिपावली के दिन होगी मुहूर्त ट्रेडिंग, जानें डिटेल्स

इस मौके पर पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा, अपर कलेक्टर अभय बेडेकर तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री रामनिवास बुधौलिया भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में कोरोना से अनाथ हुए बच्चे तथा मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के बाल हितग्राही तथा उनके परिजन मौजूद थे। इन बच्चों से सभी अतिथियों ने आत्मीयता से रूबरू चर्चा की उनकी समस्याओं को सुना और अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इस मौके पर अतिथियों ने बच्चों को स्कूली बैग, मिठाइयां, फटाके, नमकीन तथा अन्य सामग्रियां वितरित की। बच्चे और उनके साथ आए परिजन अभिभूत थे। बच्चों को अपने माता-पिता की कमी महसूस नहीं हुई। अतिथियों ने बच्चों को भरोसा दिलाया कि हर सुख-दुख में हम उनके साथ हैं। उन्हें किसी भी तरह की कमी महसूस नहीं होने देंगे। उनकी सभी समस्याओं का हमेशा त्वरित और सकारात्मक निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा।

Exit mobile version