Site icon Ghamasan News

पीड़ित मानवता की सेवा में ही सच्चे सुख की प्राप्ति है :पवन सिंघानिया

पीड़ित मानवता की सेवा में ही सच्चे सुख की प्राप्ति है :पवन सिंघानिया

इंदौर: वर्तमान परिस्थितियों में हर परिवार में महिलाओं पर पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ व्यवसायिक, नौकरी की भी जिम्मेदारी रहती है और विशेषकर गरीब बस्तियों में रहने वाली कामकाजी मेहनती महिलाएं शारीरिक रूप से कमजोर होती है जिनकी इम्यूनिटी ज्यादातर कमजोर होती है ऐसी पीड़ित परिवार की महिलाओं को शारीरिक रूप से मजबूत और स्वस्थ बनाए रखने के लिये प्राकृतिक संसाधनों से निर्मित गाय के दूध से बने शुद्ध देसी घी और ब्ल्यू ग्रीन ऐल्गी,सुपर फुड जिसमें प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है और मानव शरीर कि इम्यूनिटी बढ़ाने में सहायक होती है।

आज ये दोनों प्रकृति की अनमोल दैन स्वास्थ्यवर्धक चीजों का वितरण पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र की गरीब बस्तियों की महिलाओं को मोयरा फेक्ट्री में एकत्रित कर किया गया इस अवसर पर मोयरा ग्रुप के चेयरमैन पवनजी सिंघानिया, संदीप जी जैन ने बताया कि मोयरा परिवार हमेशा से ही पीड़ित मानवता एवं जरुरतमंदों की सेवा करता चला आ रहा है और सेवाओं का ये सिलसिला निरन्तर जारी रहेगा क्योंकि पीड़ित मानवता की सेवा में ही सच्चे सुख की प्राप्ति होती है।

इस अवसर पर मोयरा ग्रुप के गौरव संघवी, सत्येन्द्र सिंह, दिनेश बुवालका, दीपाली सिंह, जयसिंह परिहार, विनयसिंह ने पीथमपुर की गरीब बस्तियों की महिलाओं को शुद्ध देसी घी और ब्ल्यू ग्रीन ऐल्गी सुपर फुड का वितरण करवाया। हितचिंतक सेवा समिति एवं इंदौर महानगर हेल्थ प्रीवेंशन फाउंडेशन के दिलीप-कविता गर्ग, महेंद्र गर्ग, किशोर लोवंशी, आशा अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य सुरक्षा, का यह जागरूकता अभियान पिछले 5 माह से सतत जारी है और तीसरी लहर खतम होने तक जारी रहेगा।

आज मोयरा ग्रुप के मार्गदर्शन में जागरूकता अभियान का सातवां चरण सम्पन्न हुआ है आगामी दिनों में आठवां चरण गांधी नगर की गरीब बस्तियों में किया जाऐगा 8, अगस्त को खंडवा शहर के समाजसेवी रितेशजी गोयल (बालाजी ग्रुप) द्वारा हरियाली तीज पर खंडवा में सुपर फुड, स्पिरुलिना एवं गाय का शुद्ध देसी घी का वितरण करवाया जाएगा।

Exit mobile version