Site icon Ghamasan News

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में फिर शुरू हुआ कोरोना मरीजों का उपचार

super speciality hospital indore

इंदौर : कोरोना मरीजों के उपचार के लिये सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय इंदौर को डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल के रूप में पून: प्रारंभ किया गया है। पहले दिन आज इस अस्पताल में कोविड प्रभावित 36 मरीज भर्ती हुये। ज्ञात रहे कि सांसद श्री शंकर लालवानी एवं संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने कल अस्पताल का निरीक्षण कर कोविड मरीजों के लिये यह अस्पताल आज से प्रारंभ करने के निर्देश दिये थे।

निर्देशानुसार इन्दौर के कोविड-19 की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोविड संक्रमण के उपचार हेतु सुपरस्पेशिलिटी चिकित्सालय पुनः प्रारंभ किया गया है। जिसमें आज शाम 6:30 बजे तक 36 कोविड सक्रमित मरीज भर्ती हो चुके है। सभी मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कोविड-19 संक्रमण की इन्दौर में बढ़ती हुई स्थिति में सुपरस्पेलिशिलिटी चिकित्सालय इन्दौर एक बेहतर विकल्प के रूप में सामने आया है।

एम.जी.एम मेडिकल कॉलेज, इन्दौर के अधिष्ठाता डॉ. संजय दीक्षित के मार्गदर्शन में सुपर स्पेलिशिलिटी चिकित्सालय के नोडल अधिकारी डॉ.ए.डी भटनागर एवं अधीक्षक डॉ. सुमित शुक्ला, उप अधीक्षक डॉ. डी.के शर्मा एवं अन्य चिकित्सकों, स्टाफ नर्स एवं पेरामेडिकल की टीम सेवाएं दें रहीं है।

Exit mobile version