Site icon Ghamasan News

Indore : शहर में उद्यानों के सौंदर्यीकरण के कार्य के लिए कर्मचारियों को देंगे प्रशिक्षण

Indore : शहर में उद्यानों के सौंदर्यीकरण के कार्य के लिए कर्मचारियों को देंगे प्रशिक्षण

इंदौर(Indore): आयुक्त प्रतिभा पाल(Pratibha Pal) द्वारा शहर के उद्यानों के सौंदर्यीकरण कार्य एवं संधारण कार्य हेतु विगत दिनों उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अपर आयुक्त उद्यान ऋषभ गुप्ता एवं उद्यान अधिकारी चेतन पाटिल को उद्यान विभाग माली एवं कर्मचारियों को उद्यानों एवं पौधों के संधारण कार्य हेतु प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए गए थे।

Read More : Indore की बड़ी उपलब्धि, 36 स्वास्थ्य केन्द्रों को कायाकल्प योजना के तहत मिले पुरस्कार

आज नगर निगम के उद्यान विभाग के नगर सौंदर्य करण, नर्सरिया, सिटी फॉरेस्ट एवं ट्रेंचिंग ग्राउंड के कर्मचारियों की नर्सरी की ट्रेनिंग खंडवा रोड स्थित नर्सरी पर आयोजित की गई जिसमें अशोक मालपानी जी के द्वारा प्रैक्टिकल एवं चर्चा उपरांत जानकारी प्रदाय की जावेगी। इस अवसर पर उपायुक्त लोकेंद्र सिंह सोलंकी, एवं उद्यान अधिकारी चेतन पाटिल एवं समस्त सुपरवाइजर उपस्थित रहेंगे।

Read More : Indore: भीषण गर्मी की वजह से टुटा 2 साल का रिकॉर्ड, पौने पांच सौ मैगावाट तक पहुंची मांग

अशोक मालपानी द्वारा उद्यान के समस्त सुपरवाइजर, माली एवं अन्य कर्मचारियों को पौधो की जानकारी तथा पौधारोपण किस प्रकार से किया जाना है तथा पौधो का किस प्रकार से ध्यान रखा जाना चाहिये, आदि विषयों पर उद्यान विभाग के दरोगा, माली व अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जावेगा। इसके साथ ही शहर के समस्त उद्यान साफ-सुथरे रहे, सुखा कचरा उद्यान में नही पडा रहे, कम्पोस्ट पीट का उपयोग का होता रहे, पाथ-वे व अन्य छोटे-मोटे संधारण व मरम्मत कार्य को ध्यान रखते हुए, नियमित रूप से कार्य कराते रहे, संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण एवं जानकारी दी जावेगी ।

Exit mobile version