Site icon Ghamasan News

लोक अदालत में 24 जुलाई को होगा उपभोक्ताओं के विवादों का निराकरण

लोक अदालत में 24 जुलाई को होगा उपभोक्ताओं के विवादों का निराकरण

 इंदौर : मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग भोपाल एवं प्रदेश के जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोगों में लम्बित प्रकरणों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री शान्तनु एस. कैमकर के मार्गदर्शन में राज्य उपभोक्ता आयोग एवं प्रदेश के जिला उपभोक्ता आयोग कार्यालयों में 24 जुलाई 2021 को वृहद लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

रजिस्ट्रार राज्य उपभोक्ता आयोग श्री राजीव म. आपटे ने बताया कि राज्य उपभोक्ता आयोग एवं प्रदेश के जिला उपभोक्ता आयोगों में विचाराधीन बैंकिंग, बीमा, विद्युत, चिकित्सा, टेलीफोन, कृषि, आटोमोबाईल्स, हाउसिंग, एयरलाईन्स, रेल्वे आदि के प्रकरणों के निराकरण के लिये लोक अदालत के माध्यम से कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version