Site icon Ghamasan News

Indore News : खुले में कचरा फेंकना ‘पाथ इंडिया’ कंपनी को पड़ा भारी, लगा 10 हजार का जुर्माना

Indore News : खुले में कचरा फेंकना 'पाथ इंडिया' कंपनी को पड़ा भारी, लगा 10 हजार का जुर्माना
Indore News : महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार शहर में कचरा व गंदगी फैलाने वालो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम में झोन क्रमांक 15 के अंतर्गत फुटी कोठी चौराहे के पास कचरा व गंदगी करने पर पाथ इंडिया कंपनी प्रायवेट लिमिटेड के विरूद्ध रूपये 10 हजार का स्पॉट फाइ्रन किया गया।
झोन क्रमांक 15 सहायक सीएसआई पंकज धोलपुरे ने बताया कि झोन क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान फुटी कोठी चौराहे के पास कचरा व गंदगी फैली पाये जाने पर ज्ञात हुआ कि फुटी कोठी चौराहे पर पाथ इंडिया कंपनी प्रायवेट लिमिटेड द्वारा ब्रिज निर्माण किया जा रहा है, पाथ इंडिया कंपनी के कर्मचारियो द्वारा ब्रिज निर्माण के पास ही कचरा व गंदगी फैलायी जा रही है।
इस पर स्वास्थ्य अधिकारी संदीप पाटोदी, सहायक सीएसआई पंकज धोलपुरे, सीएसआई अवध नारायण द्वारा मौका स्थल पर जाकर कंपनी के द्वारा रोड पर कचरा गंदगी फैलाने पर पाथ इंडिया कंपनी प्रायवेट लिमिटेड के विरूद्ध रूपये 10 हजार का स्पॉट फाईन कर राशि वसुल की गई।
Exit mobile version