Site icon Ghamasan News

ऐतिहासिक ‘गांधी हॉल’ में चोरी, सागवान का गेट, पंखे, लाइट समेत कई एंटीक सामान ले भागे चोर

ऐतिहासिक 'गांधी हॉल' में चोरी, सागवान का गेट, पंखे, लाइट समेत कई एंटीक सामान ले भागे चोर

Indore News : इंदौर में चोरों के हौंसले लगातार बुलंद होते हुए नजर आ रहे है। शहर में आये दिन चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। हाल ही में एक बड़ी खबर इंदौर से सामने आ रही है। बता दे कि इंदौर के ऐतिहासिक गांधी हॉल में चोरी हो गई है, जिसमें बदमाशों ने लाखों के सामन पर हाथ साफ़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

सागवान के गेट समेत कई एंटीक सामान हुआ चोरी

मिली जानकारी के अनुसार चोरो ने गांधी हाॅल में लगाए बेशकीमती एंटीक पंखे, बिजली के एंटिक स्वीच और नकूचे चोरी किए हैं। इतना ही नहीं अपने आप को बचाने के लिए चोरों ने सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को भी उखाड़ कर फेंक दिया था. साथ ही गांधी हॉल की पहली मंजिल की गैलरी में जाने वाला सागवान का गेट भी चोर उखाड़कर अपने साथ ले भागे।

डेढ़ साल पहले 25 करोड़ से सजाया था गांधी हॉल

बता दें कि गांधी हॉल को डेढ़ साल पहले ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करीब 25 करोड़ रुपये की लागत मरम्मत में लगाकर फिर साथ तैयार किया गया था, जो खूबसूरती की छंटा बिखेरता हुआ नजर आने लगा है। चारो और जगमग करती रोशनी उसकी खूबसूरती में चार चांद लगाती हुई नजर आती है।

चोरी पर उठ रहे कई सवाल

अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि बीच बाजार में बने इस ऐतिहासिक हॉल में कैसे हुई चोरी? क्या इस चोरी की भनक किसी को नहीं लगी? क्या अनजान बने रहे? क्या 25 करोड़ लगाकर अब उसे चोरों के हवाले छोड़ दिया गया है?

Exit mobile version