Site icon Ghamasan News

ऑटो चालक और यातायात पुलिस की संवेदनशीलता ने नाबालिग को सकुशल पहुंचाया परिजनों के पास

ऑटो चालक और यातायात पुलिस की संवेदनशीलता ने नाबालिग को सकुशल पहुंचाया परिजनों के पास

इंदौर – पुलिस की अपनी ड्यूटी के साथ-साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत शहर में लोगों की हर संभव मदद व तुरंत सहायता हेतु, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस पूरी संवेदनशीलता एवं गंभीरता से लगातार कार्यवाही कर रही है।

इसी अनुक्रम में आज दिनांक आज दिनाँक 8 जून 2024 को शाम करीब 5 बजे उप निरीक्षक देवकरण मालवीय, महिला आरक्षक घनी सोनिगर, काजल पटेल एलआईजी चौराहे पर यातायात प्रबंधन का कार्य कर रहे थे । इस दौरान एक ऑटो चालक ने आकर बताया कि यह बच्ची एमआर 9 के आगे रोती हुई मिली तो इसे बैठाकर आपके पास लाया हूं।

इस पर महिला आरक्षक घनी सोनीगरा और काजल पटेल ने यातायात कंट्रोल को सूचना देकर उक्त बच्ची को एमआईजी थाना लेकर पहुंची। करीब 1 घंटे बाद बच्ची की मां ढूंढते हुए चौराहे पर पहुंची जिस पर यातायात कर्मियों ने एमआईजी थाने ले जाकर बच्ची को मां के सुपुर्द किया। मां ने कहा कि यह खेलते हुए निकल गई थी

विदित हो कि इंदौर पुलिस विभिन्न सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों के जरिये, छोटे बच्चों/ बच्चियों एवं महिलाओं के प्रकरण में इंदौर पुलिस संवेदनशील है व उनके लिये हरसंभव मदद करने को तत्पर रहती है, इसी बात को ध्यान में रख ऑटो चालक बालक को पुलिस के पास ले आया। जिसे पुलिस ने सकुशल उसकी मां को सौंपा।

बालिका को सकुशल पाकर उसके परिजनों ने ऑटो चालक और सभी पुलिस कर्मचारियों का धन्यवाद दिया गया।

Exit mobile version