Site icon Ghamasan News

51 लाख पौधे लगाने के अभियान में कुटुंब परिवार भी बनेगा सहभागी, एक पौधा मां के नाम का भी लगाएंगे

51 लाख पौधे लगाने के अभियान में कुटुंब परिवार भी बनेगा सहभागी, एक पौधा मां के नाम का भी लगाएंगे

इन्दौर। इन्दौर को हरा-भरा करने के उद्देश्य से 51 लाख पौधे रोपने के अभियान में माहेश्वरी कुटुंब परिवार भी सहभागी बनेगा। इसके लिए माहेश्वरी कुटुंब परिवार का प्रतिनिधि मंडल बुधवार को नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से भी मिला और उनकी उपस्थिति में सदस्यों ने 11,111 पौधे लगाने का संकल्प भी लिया।

माहेश्वरी कुटुंब संस्थापक अध्यक्ष प्रकाश अजमेरा ने बताया कि माहेश्वरी कुटुंब में 575 दंपत्ति सदस्यों का परिवार है। जिसमें सभी सदस्य एक पौधा मां के नाम और 11 पौधे अपने पूर्वजों की स्मृति में रोपेंगे। वहीं इन पौधों के संरक्षण के लिए संस्था के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंपी जाएगी। जीएसआईटीएस सभागृह में प्रतिनिधि मंडल ने कैलाश विजयवर्गीय को पौधारोपण कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि कुटुंब परिवार पौधारोपण शास्त्र अनुसार 27 नक्षत्रों के आधार पर पौधों का रोपण करेगा। बिजासन टेकरी पर पौधे रोपने के साथ ही सभी सदस्यों को हरियाली में भी शहर को नबंर वन बनाने की शपथ भी दिलवाई जाएगी। 11, 111 पौधे लगाने के इस अभियान में एक सदस्य को लगभग 20 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। कार्यक्रम के दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मैंदोला, अंतरसिंह दरबार, पुष्प माहेश्वरी, श्याम भांगडिय़ा, आशीष बाहेती, अशोक ईनाणी, रूपेश भूतड़ा, मोहन सोमानी, मनोज छापरवाल, संतोष साबू, अशोक शारदा, रामचंद्र काकानी, जयकिशन डागा, कैलाश जाजू सहित अन्य सदस्यगण मौजूद थे।

Exit mobile version