Site icon Ghamasan News

समग्र जैन समाज की एकता का शंखनाद

समग्र जैन समाज की एकता का शंखनाद

जैन फोरम के माध्यम से समग्र जैन श्रावक समग्रता का भाव रखते हुए एकता की मिसाल बनाते हुए पहली बार सामूहिक रूप से इंदौर में विराजित परम पूज्य आचार्य भगवान एवं परम पूज्य साधु साध्वी जी से आशीर्वाद प्राप्त कर जैन एकता का संदेश आगामी दिनांक 7 एवं 8 अगस्त को स्थापित करेंगे। ज्ञात रहे इंदौर जैन समाज की एकता पूरे देश में एक मिसाल के रूप में स्थापित होगी। उक्त जानकारी आज आयोजित बैठक में अशोक मेहता ने दी।

इस कार्यक्रम के संचालक जैनेश झांझेरी, महावीर जैन, दिलीप पाटनी एवं वीरेंद्र बडजात्या हैं। मीटिंग में प्रमुख रूप से कैलाश वेद, सुरेंद्र बाकलीवाल, साधना मादावत, शांता भामावत, महेंद्र बाफना, अभय मुणत, सुनील पटवा, कीर्ति शाह, शैलेंद्र श्रीमाल, प्रदीप लुहाडिया, सुशील गोधा, मनीष मिंडा, सर्वेश जैन, निलेश रांका, महेंद्र मोगरा, कल्पना पटवा, हेमंत टोंगिया, चेतन गंगवाल उपस्थित थे।

Exit mobile version