इंदौर : जिले में वैक्सीनेशन महाअभियान के प्रथम दिन 21 जून को निकला 981 किलोग्राम बॉयोमेडिकल वेस्ट (सिरिन्ज तथा खाली वैक्सीन की शीशी ) का निपटान पूरे प्रोटोकॉल के साथ व्यवस्थित रूप से किया गया। म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा महा वैक्सीनेशन अभियान के दौरान निकलने वाले बॉयोमेडिकल वेस्ट (सिरिन्ज तथा खाली वैक्सीन की शीशी) के कलेक्शन एवं निष्पादन हेतु वृहद कार्ययोजना बनाई गई थी। गत 21 जून 2021 को इन्दौर जिले में देश में एक दिन में सबसे अधिक टीके लगाये गये थे।