Site icon Ghamasan News

Indore आयुक्त के सख्त निर्देश, बोली- फुटपाथ पर सोने वाले बेसहरा लोगों को रैन बसेरा पहुंचाऐं

Indore आयुक्त के सख्त निर्देश, बोली- फुटपाथ पर सोने वाले बेसहरा लोगों को रैन बसेरा पहुंचाऐं

दिनांक 18 जनवरी 2022। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर में चल रही शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए, समस्त झोनल अधिकारियो को अपने झोन क्षेत्र में स्थित आश्रय स्थल व रैन बसेरा में आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। आयुक्त पाल ने समस्त झोनल अधिकारियो को निर्देशित किया कि वर्तमान में शीत लहर चल रही है, इसको दृष्टिगत रखते हुए, समस्त झोनल अधिकारी अपने झोन क्षेत्र में स्थित आश्रय स्थल, रैन बसेरा का निरीक्षण करे और रैन बसेरा व आश्रय स्थल में सफाई व प्रकाश व्यवस्था कराना सुनिश्चित करे। साथ रैन बसेरा में आने वालो के लिये ठंड से बचने के लिये पर्याप्त रजाई, कम्बल हो तथा इलेक्ट्रिक हिटर की व्यवस्था भी सुचारू रूप से हो, यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।

ALSO READ: इंदौर स्वच्छ व सुंदर शहर बन सकता है तो हमारा शहर क्यों नही- महापौर यमुना नगर

फुटपाथ व अन्य स्थानो पर सोने वाले बेसहरा व निराश्रित लोगो को रैन बसेरा पहुंचाऐं- आयुक्त

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर में चल रही शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए, निर्देश दिये कि एनजीओ के माध्यम से सडक किनारे फुटपाथ पर एवं अन्य स्थलो पर सोने वाले बेहसहारा व निराश्रित लोगो को समीप के रैन बसेरा मेें व्यवस्थित रूप से पहुंचाए, इस हेतु एनजीओ को निगम के द्वारा संसाधन भी उपलब्ध करावे। उक्त निर्देश के क्रम में एनजीओ के द्वारा शहर के विभिन्न स्थलो से फुटपाथ व अन्य स्थल पर सोने वाले लोगो को समीप के रैन बसेरा पर पहुंचाया जावेगा।

Exit mobile version