Site icon Ghamasan News

गौरव दिवस सप्ताह के अंतर्गत इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा, स्टार्टअप एवं IT कानक्लेव का हुआ सफल आयोजन

गौरव दिवस सप्ताह के अंतर्गत इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा, स्टार्टअप एवं IT कानक्लेव का हुआ सफल आयोजन
इन्दौर : गौरव दिवस सप्ताह के अंतर्गत इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा छठे दिन स्टार्टअप एवं आई.टी. गतिविधि को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण आयोजन दिनांक  30.05.2023 को ब्रिलियन्ट कनवेन्शन सेन्टर में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री उषा ठाकुर, मा.मंत्री, म.प्र. शासन, अध्यक्ष श्री जयपालसिंह चावड़ा, डॉ. श्री निशांत खरे, अध्यक्ष, म.प्र. युवा आयोग, श्री शंकर ललवानी, मा.सांसद, महेन्द्र हार्डिया, मा.विधायक, नन्दकिशोर पहाडिया एवं राजेश उदावत, एम.आई.सी.सदस्य एवं श्रीमती माला ठाकुर एवं मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर.पी.अहिरवार उपस्थित थे। स्टार्टअप एवं आई.टी. से जुडे अनेक विशेषज्ञ एवं उनके प्रतिनिधियों की बडी संख्या में उपस्थिति में कार्यक्रम को नई ऊॅचाईया प्रदान की।
सुश्री उषा ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहॉ कि प्राधिकरण द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में चाहे वह संस्कृति, चाहे वह शहर का विकास हो या युवाओं की उद्यमिता या महिला सशक्तिकरण सभी क्षेत्रों में अच्छा कार्य किया है। श्री शंकर ललवानी ने कहॉ कि प्रधानमंत्रीजी एवं मुख्यमंत्रीजी की मंशा अनुसार स्टार्टअप पॉलिसी लांच हुई एवं आज उसका सुखद परिणाम हमारे सामने है। कार्यक्रम में डॉ. निशांत खरे ने कहॉ कि इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा विकास के क्षेत्र में अनेकोनेक कार्य किये जाते रहे है, परन्तु इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा कम समय में अच्छा एवं शीघ्र परिणाम देखने में आया है।
अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने कहॉ कि इस कार्यक्रम में 8 बैंक के प्रतिनिधि भी शामिल किये गये है, जो स्टार्टअप की वित्तीय कठिनाई के संबंध में अपना मार्गदर्शन प्रदान कर रहे है। आपने बताया कि माननीय मुख्यमंत्रीजी की मंशा अनुरूप 22 एकड़ में हम स्टार्टअप पार्क शुरू करने जा रहे है, जो सम्पूर्ण प्रदेश में सबसे बड़ा होगा। इससे हजारों युवा लाभान्वित होंगे, इस प्रकार हम स्टार्टअप की दिशा में अग्रणी स्थान हासिल कर सकेंगे। कार्यक्रम में एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया, जिसमें विभिन्न स्टार्टअप में अपने स्टॉल के माध्यम से अपने प्रदर्शो का प्रदर्शन किया। साथ ही विभिन्न स्कूलों एवं तकनीकी संस्थानों जी.एस.आई.टी.एस., लॉरेल इन्टरनेशनल स्कूल, बेगम खान बहादुर स्कूल एवं यंगोवेस्टर्स संस्था के विद्यार्थीयों ने विशेषकर बनाये गये रोबोट का प्रदर्शन किया।
इस सम्पूर्ण कार्यक्रम की यह विशेषता था कि इसमें फूलों का बुके वहॉ उपलब्ध एक रोबोट द्वारा मंच पर अतिथियों के पास तक जाता था, जिसे स्वागतकर्ता द्वारा अतिथि को भेंट किया जाता था। मंचीय कार्यक्रम के पश्चात् 3 सत्रों में परिचर्चा आयोजित की गई, जिसमें आई.टी. के संबंध में अभिषेक संघवी, संजीव अग्रवाल, विशाल दुबे, पुलकित दुबे, अर्पित बड़जात्या एवं बालकृष्ण चावलिया जैसे विशेषज्ञो ने भाग लिया एवं उपस्थित प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर दिये। स्टार्टअप से संबंधित परिचर्चा में सावन लडढा, डॉ. संजय पाटनी, आशीष साबू,  रजत जैन, अर्पित कोठारी, अर्नव गुप्ता एवं अमन पाण्डेय जैसे विशेषज्ञो ने भाग लिया एवं उपस्थित प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर दिये।
महिला उद्यमी से संबंधित परिचर्चा में श्रीमती ममता बाकलीवाल एवं कानपुर से पधारी विषय विशेषज्ञ डॉ. आरती गुप्ता ने अपनी बात रखी एवं उपस्थित प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर दिये। कार्यक्रम में लगभग 1000 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया एवं लगभग 150 स्टार्टअप एवं आईटी कंपनियों ने भाग लिया।  कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा एवं शंकर ललवानी ने विभिन्न शिक्षण संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम में भाग लिया उनके प्रतिनिधियों एवं उनके डायरेक्टर्स स्टार्टअप एवं आई.टी. कम्पनियों को सम्मान पत्र एवं सम्मान पट्टिका से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन सह भोज के साथ हुआ!
जनसम्पर्क अधिकारी,
इन्दौर विकास प्राधिकरण, इन्दौर
Exit mobile version