इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा बल द्वारा राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक सिटी बस ऑफिस में ली गई। बैठक में अपार आयुक्त श्रीमती भव्या मित्तल, उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, कार्यपालन यंत्री श्री संजीव श्रीवास्तव, समस्त सहायक राजस्व अधिकारी बिल कलेक्टर पीएचई के इंजीनियर, राजस्व विभाग के श्री अरविंद नायक एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
राजस्व वसूली में उत्कृष्ट कार्य करने के साथ ही सर्वाधिक वसूली करने पर निगम द्वारा प्रतिमाह दी जाने वाली रिवाल्विंग ट्रॉफी माह दिसंबर 2021 में सर्वाधिक वसूली करने पर झोन 8 सहायक राजस्व अधिकारी श्रीमती परागी गोयल को रिवाल्विंग ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
आयुक्त ने कहा कि किसी भी शहर में राजस्व की वसूली इस बात पर डिपेंड करती है कि नगर निगम उनको कितनी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है, इसके लिए आप प्रतिमाह अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उस लक्ष्य के अनुसार अवश्य को प्रतिमाह पूर्ण प्राप्त करें। आयुक्त द्वारा समस्त सहायक राजस्व अधिकारी, बिल कलेक्टर को 31 जनवरी के पूर्व बकाया वसूली करने के हेतु लक्ष्य निर्धारित करते हुए वसूली करने के निर्देश दिए गए।
आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा जल कर वसूली की समीक्षा के दौरान जलकर की कम वसूली होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, संबंधित क्षेत्र के पीएचई के सब इंजीनियर के साथ मिलकर जल प्रदाय से संबंधित समस्याओं का निराकरण करते हुए उक्त क्षेत्र में जल कर वसूली के संबंध में लक्ष्य निर्धारित करने के भी निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा कार्यपालन यंत्री श्री संजीव श्रीवास्तव को नर्मदा जल प्रदाय से संबंधित रेस्टोरेशन कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिया गया।
सर्वाधिक वसूली करने पर हुआ सम्मान और कम वसूली करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी
आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल एवं अप्पर आयुक्त श्रीमती भव्या मित्तल द्वारा राजस्व वसूली में उत्कृष्ट कार्य करने के साथ ही सर्वाधिक वसूली करने पर निगम द्वारा प्रतिमाह दी जाने वाली रिवाल्विंग ट्रॉफी माह दिसंबर 2021 में सर्वाधिक वसूली करने पर झोन 8 सहायक राजस्व अधिकारी एवं जोनल अधिकारी श्रीमती परागी गोयल को दी गई।
इसके साथ ही कचरा प्रबंधन शुल्क में सर्वाधिक राशि वसूलने पर श्री तरुण जोशी, श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री तरुण पाराशर, श्री प्रतीक भिनडोरीया को रिवाल्विंग ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सर्वाधिक संपत्ति कर की वसूली करने पर श्री पवन उपाध्याय, श्री रूप सिंह मोर्य, श्री सूर्यकांत त्रिपाठी, श्री मुकुल शर्मा, श्री कूल वर्धन देवड़ा, श्री रमेश यादव श्री संतोष परमार को भी रिवाल्विंग ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही आयुक्त सूश्री पाल द्वारा विगत वर्ष से कम वसूली कर निगम को वित्तीय हानि पहुंचाने वाले झोन 4 एवं 18 के सहायक राजस्व अधिकारी के साथ ही वार्ड 32, 33, 46, 47, 40, 72, 52 के बिल कलेक्टर द्वारा विगत वर्षों से बहुत ही कम वसूली करने पर क्यों ना संबंधित के विरुद्ध सेवा समाप्ति की जाए संबंधित कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए।