Site icon Ghamasan News

यात्रियों की कमी, स्थाई तौर से निरस्त हो सकती है उड़ाने

यात्रियों की कमी, स्थाई तौर से निरस्त हो सकती है उड़ाने

इंदौर। कोरोना के कारण हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की कमी हो रही है और इसके कारण ही रविवार को एक बार फिर देवी अहिल्या हवाई अड्डे से 10 उड़ानों(flights) को निरस्त किया गया।

एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यदि उड़ानों को लगातार निरस्त करने की नौबत आती रही तो संभावना है कि इन्हें स्थाई तौर से भी निरस्त करने का फैसला लिया जा सकता है। बढ़ते कोरोना के कारण यात्रियों की कमी हो रही है और ऐसी स्थिति में एयरलाइंस को भी घाटा होना स्वाभाविक ही है। बीते कुछ दिनों से इंदौर एयरपोर्ट से कई उड़ानों को निरस्त करना पड़ा है। रविवार को जिन उड़ानों को निरस्त किया गया उनमें सुबह 6.40 बजे अहमदाबाद से इंदौर आने वाली, 7.25 बजे चेन्नई से, 8.15 बजे हैदराबाद से शाम 7 बजे दिल्ली से आने वाली उड़ान के साथ ही सुबह 6.20 बजे इंदौर से हैदराबाद, 6.35 बजे अहमदाबाद, 6.55 बजे लखनऊ 7.30 बजे दिल्ली, 8 बजे चेन्नई और 8.40 बजे जबलपुर जाने वाली उड़ानें शामिल है।

Exit mobile version